अमेरिका की मशहूर पायलट और एविएशन ऑथर एमेलिया ईयरहार्ट अटलांटिक ओशीयन के ऊपर उड़ान भरने वाली पहली महिला थी |साल 1937 में वह विश्व भ्रमण की चाहत से अपने जहाज मोनोप्लेन इलेक्ट्रा पर सवार हो निकली |इस समय के दौरान 2 जुलाई 1937 को उनका हवाई जहाज पसिफ़िक ओशीयन के ऊपर से गायब हो गया | अरबों रूपये खर्च करने के बाद भी किसी को ये पता नहीं चल पाया की आखिर उस प्लेन के साथ क्या हुआ था |इसलिए 5 जनवरी 1939 को अधिकारिक रूप से ये मान लिया गया की वह किसी हादसे का शिकार हो गयी हैं और अब इस दुनिया में नहीं है |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel