स्पेस से माउंट एवेरेस्ट 

1802 में दुनिया की सबसे बड़ी पहाड़ी चोटी की तलाश शुरू हुई थी |1830 के करीब ब्रिटिश ने नेपाल में प्रवेश की अनुमति मांगी जो की देने में नेपाल को आपत्ति हुई |तराई नाम के स्थान से उन्होनें अपना सर्वेक्षण शुरू किया लेकिन क्यूंकि मलेरिया फैला हुआ था 3 अधिकारीयों की जल्द ही मृत्यु हो गयी |माउंट एवेरेस्ट से भी लम्बी एक चोटी है जिसका नाम है चिम्बरोजी | अगर इसको अन्तरिक्ष से देखा जाए तो वह माउंट एवेरेस्ट से लम्बी प्रतीत होगी |ये माउंट एवेरेस्ट से लगभग 15 फीट ऊँची है लेकिन क्यूंकि समुद्र तल से पर्वत की ऊँचाई नापी जाती है इसलिए माउंट एवेरेस्ट को सबसे लम्बा माना जाता है |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel