फिर इस अंदाज़ से बहार आई
कि हुए मेहरो-मह[1] तमाशाई

देखो, ऐ साकिनान-ए-ख़ित्त-ए-ख़ाक[2]
इसको कहते हैं आलम-आराई[3]

कि ज़मीं हो गई है सर-ता-सर[4]
रूकशे-सतहे-चर्चे-मीनाई[5]

सब्ज़ा[6] को जब कहीं जगह न मिली
बन गया रू-ए-आब[7] पर काई

सब्ज़ा-ओ-गुल[8] के देखने के लिये
चश्मे-नर्गिस[9] को दी है बीनाई[10]

है हवा में शराब की तासीर[11]
बादा-नोशी[12] है बाद-पैमाई[13]

क्यूँ न दुनिया को हो ख़ुशी "ग़ालिब"
शाह-ए-दींदार[14] ने शिफ़ा[15] पाई

शब्दार्थ:
  1. चांद-सूरज
  2. धरती के वासियो
  3. दुनिया को सजाना,विश्व-शृँगार
  4. एक कोने से दूसरे कोने तक
  5. नीले आसमान जैसी फैली हुई
  6. हरियाली
  7. पानी की सतह
  8. हरियाली और गुलाब
  9. नरगिस की आँख
  10. दृष्टि
  11. असर
  12. शराब पीना
  13. हवा खाना
  14. आस्तिक सम्राट
  15. रोग से छुटकारा
Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel