साउथ आइलैंड न्यू ज़ीलैण्ड के पूर्व में स्थित है कोई कोहे बीच |यहाँ पर आपको देखने को मिलेंगे 12 -12 फीट के पत्थर जो की किसी अचरज से कम नहीं हैं |ध्यान से देखें तो ये पत्थर किसी सीप या मोती से कम नहीं है |ऐसा माना जाता है की इन पत्थरों का निर्माण किसी ठोस वस्तु के आस पास कई लाख सालों तक रेत या मिटटी के जमने की वजह से हुआ है |वैसे तो इस तरह के निर्माण विश्व में कई स्थानों पर देखे गए हैं लेकिन इस स्थान पर इन पत्थरों का अस्तित्व सबसे ज्यादा विकट है |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel