यहाँ पर स्थित है एक छोटा झरना जिसके नीचे एक लौ लगातार जलती रहती है |देखने वाले सोचते हैं की आखिर ये लौ जल कैसे रही है | वैज्ञानिकों को अपनी क्षोध से पता चला की वहां पर मीथेन गैस का काफी बड़ा स्रोत्र है |20 वी शताब्दी में किसी ने इस गैस में शायद आग लगा दी थी | तबसे ये लौ रूकने का नाम नहीं ले रही है |ऐसा ही कुछ भारत के काँगड़ा जिले में स्थित ज्वाला देवी के मंदिर में भी देखा गया है लेकिन वहां किसी गैस की मोजूदगी नहीं है |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel